Team India have made a stunning comeback in the four-match Test series against England. After losing the first Test by 227 runs, the Indian cricket team have managed to level the series with a thumping 317-run win in the second Test in Chennai. It was an incredible performance by the home team as they dominated England in all three departments of the game.
चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराया है. इस साल जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया का यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है.
#ViratKohli #MSDhoni #INDvsENG